लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर्दे पर वापस आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने ‘हां जी हुजूर’ और ‘फितूर’ पहले ही इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत चुके हैं। वहीं अब  ‘शमशेरा’ की टीम ने आज शुक्रवार को इसका टाइटल ट्रैक रिलीज करके तहलका मचा दिया है। यह गाना इतना जबरदस्त है कि इसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

इस गाने की खासियत इसका दमदार म्यूजिक और जोश भर देने वाले लिरिक्स तो हैं ही साथ ही इस गाने में रणबीर के फैंस के लिए भी सरप्राइज है। क्योंकि इस एक ही ट्रैक में रणबीर के दो किरदार एक साथ नजर आ रहे हैं। एक किरदार पिता का है तो दूसरा बेटे का है। 

रणबीर ने इस गाने पर बात करते हुए रिलीज इवेंट में कहा, ‘मैं जब भी ‘शमशेरा’ का टाइटल ट्रैक सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सुखविंदर सिंह और अभिषेक नैलवाल द्वारा गाया गया यह टाइटल ट्रैक अविश्वसनीय कहानी बन चुके ‘शमशेरा’ को एक ट्रिब्यूट है। ‘शमशेरा’ सिद्धांतों पर चलने वाला, एक आदर्शवादी, भलाई के काम करने वाला शख्स है, जो अपने कबीले के लिए जांबाजी से लड़ता है।’

आपको बता दें कि ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर आदिवासी कबीले के लीडर के अंदाज में नजर आ रहे हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ के चार साल बाद बड़े पर्दे पर उतरने जा रहे रणबीर को संजय दत्त विलेन के रूप में टक्कर दे रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि संजय दत्त और रणबीर कपूर की ये स्टोरी बड़े पर्दे पर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर साबित हो सकती है।

करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है। यह 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है।

पिछला लेखPhone Bhoot का मोशन पोस्टर जारी
अगला लेख51 साल के हुए सुखविंदर सिंह, जानिए उनके बारे में खास बातें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here