राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 119 लोगों को 2020 के पद्म पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें 10 पद्मभूषण, 7 पद्म विभूषण और 102 पंछी शामिल हैं. बॉलीवुड जगत से जुड़े विभिन्न कार्यभार संभालने वाले कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर और करण जौहर को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

वहीं सोनू सूद से इस सूची में उनके नाम शामिल ना होने पर सवाल करने पर अपने दिल की बात कही- “ऐसा क्यों हुआ, ये सोचने वाली बात है.” अभिनेता ने यह भी कहा कि वो अपना समाज सेवा का काम जारी रखेंगे वो गरीब बच्चों की मदद यूं ही करते रखेंगे. 

सोनू सूद से जब राजनीति में सक्रिय होने का सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही सहज तरीके से जवाब दिया “मैं ऐसा कोई भी प्लेटफार्म जॉइन कर सकता हूं जहां काम करने की आजादी मिले”. वहीं अभिनेता सोनू सूद ने किसान आंदोलन का समर्थन भी किया और उनके हक की बात देने की बात कही.

यह भी पढ़ें – रकुल की ‘छतरीवाली’ फिल्म का पहला लुक आया सामने

पिछला लेखएस.एस राजामौली की बिग बजट फिल्म RRR पर घिरे संकट के बादल!
अगला लेखफिल्म पठान की शूटिंग होगी शुरू; सलमान खान नहीं होंगे विक्की और कैटरीना की शादी में शामिल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here