होम बॉलीवुड फिल्म सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग

फिल्म सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग

399
0

देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड मूवी सूर्यवंशी का लोगों में क्रेज दिख रहा है. रोहित शेट्टी की फिल्म ने एडवांस बुकिंग कर अपने जलवे बिखेर दिया है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने लोगों द्वारा हमेशा ही सराहा गया है पर इस मूवी में रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार ने पहली बार एक साथ काम किया है. फिल्म सूर्यवंशी से ट्रेड को अच्छी उम्मीद हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग कर दो करोड़ कमाए हैं. इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर जल्द ही फिल्म के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिल्म सूर्यवंशी मुंबई पर होने वाले आतंकवादी हमले पर आधारित है,इसमें लश्करों द्वारा किए अटैक की प्लानिंग दर्शाई गई है जिसे रोकने की जिम्मेदारी मुंबई एटीएस की है. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. 

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित की गई है जो कि शेट्टी की पुलिस जगत की चौथी फिल्म है और भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी पुलिस फिल्म भी कही जा रही है.इस फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस अफसर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री ने भी लोगों के बीच धमाल मचा दिया है.साथ ही इस फिल्म में रणबीर सिंह अजय देवगन भी कैमियो करते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें – कहां गुम हो गईं भारतीय फिल्म जगत की हिना?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें