होम बॉलीवुड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी

421
0
Sooryavanshi

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज कई बार टल चुकी है। इसी को देखते हुए फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। 

बता दें कि सूर्यवंशी (Sooryavanshi) फिल्म पहले मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी, तब से लेकर अब तक इसके रिलीज डेट को कई बार टाला गया। माना जा रहा था इस बार 30 अप्रैल को फिल्म रिलीज हो जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे, जिसे देखते हुए फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

Sooryavanshi

लेकिन, रोहित शेट्टी ने हाल ही में मीडिया को बताया कि यदि सिनेमा घर लंबे समय तक बंद रहते हैं, तो वह दूसरे विकल्पों पर विचार करते हुए, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सकते हैं। 

बता दें कि इस मल्टी स्टारर फिल्म में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे कई सितारे दिखेंगे। फिल्म में अक्षय आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख के रूप में दिखेंगे।

सूर्यवंशी फिल्म को बनाया है करण जौहर और रोहित शेट्टी ने, जबकि फिल्म की कहानी साजिद फरहाद द्वारा लिखी गई है।

यह भी पढ़ें – जल्द ही रिलीज होने वाली है राहुल देव की मिस्ट्री थ्रिलर ‘रात बाकी है’, दिखेंगे पुलिस वाले के रोल में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें