होम बॉलीवुड सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर के बजाय नजर आ सकते हैं...

सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर के बजाय नजर आ सकते हैं यह कलाकार

1157
0

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली के ऊपर बायोपिक को लेकर लंबे समय से खबरों का बाजार गर्म है. बता दें कि इसे लेकर रणबीर कपूर के साथ सौरव की तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन आपको बता दें कि सौरव की बायोपिक में रणबीर नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं.

बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी व जानी मानी फिल्ममेकर ऐश्वर्या रजनीकांत करने वाली हैं. खबर है कि मेकर्स आयुष्मान खुराना को इस प्रोजेक्ट में लेने के लिए उनसे काफी दिनों से बातचीत कर रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कई महीनों से बातचीत चल रही है. अब सौरव गांगुली ने भी आयुष्मान खुराना को बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने के लिए हरी झंडी दे दी है और वह जल्द ही व्यक्तिगत रूप से अभिनेता से भी मिलेंगे. 

वैसे आपको बता दें कि सौरव गांगुली का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान खुराना एक परफेक्ट पसंद साबित हो सकते हैं. इसकी वजह यह है कि वह भी बाएं हाथ से खेलने वाले बल्लेबाज हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें