अदा शर्मा की केरल स्टोरी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म ने 200 करोड़ के आँकड़े को काफी पहले ही पार कर लिया है. 

बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित केरल स्टोरी केरल की तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और उन्हें इस्लाम में परिवर्तित कर दिया जाता है. इसके बाद उन्हें ISIS में ले जाया जाता है. यह सब उनकी पीड़ा है. निर्माताओं ने दावा किया कि यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और लगभग 32000 महिलाएं पीड़ित हुईं. अब मॉरीशस में एक थियेटर को ISIS की धमकी मिली है.

इसी बीच खबर निर्माता विपुल शाह ने सुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि मॉरीशस के एक थिएटर को केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग के लिए कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मॉरीशस के थिएटर मालिक ने उन्हें बम की धमकी के बारे में एक पत्र का अटैचमेंट भेजा था. पत्र में कथित तौर पर लिखा था, “सर / मैडम मैकिन कल नष्ट हो जाएगा क्योंकि हम आपके सिनेमा में कुछ बम लगा रहे हैं, आप सिनेमा देखना चाहते हैं, ठीक है कल आप एक बहुत अच्छा सिनेमा देखेंगे. 

बता दें कि हाल ही में अदा शर्मा का मोबाइल नंबर ऑनलाइन लीक हो गया था. उनका नंबर इंस्टाग्राम पर एक पेज द्वारा शेयर किया गया था. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस की ये सारी डिटेल ‘झामुंडा_बोल्ते’ नाम के एक यूजर ने लीक की थी.

पिछला लेखसौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर के बजाय नजर आ सकते हैं यह कलाकार
अगला लेख‘चमकीला’ का टीजर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here