भारत ने बीते दिन एशिया कप में पाकिस्तान को मात दे दी. बता दें कि इस मैच में सबसे अहम योगदान विराट कोहली और केएल राहुल ने दिया. जिनकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. फैंस के अलावा इन क्रिकेटर्स की लेडी लव भी इनकी इस शानदार जीत के लिए खुशी से झूम उठी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी अपनी खुशी जाहिर की हैं.

जहां बीते दिन क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति की शानदार सफलता पर उनके तारीफों के पुल बांधे थे.वहीं अब हाल ही में  अथिया शेट्टी ने भी अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल के शतक पूरा करने पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है. आथिया ने पोस्ट में लिखा है- ‘अंधेरी रात भी खत्म होगी और सूरज निकलेगा.. तुम ही सबकुछ हो. आई लव यू.’ इस कैप्शन के साथ आथिया ने टीवी स्क्रीन की फोटो के साथ-साथ शतक के दौरान का वीडियो भी शेयर किया. 

आथिया के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्शन भेज रहे हैं और केएल राहुल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस के अलावा  बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी राहुल की इस जीत पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. आयुष्मान खुराना ने आथिया के इस पोस्ट पर कंमेट करते हुए लिखा-, ‘क्या शानदार कमबैक किया है.’ अनिल कपूर ने भी राहुल की जीत पर खूब तालियां बजाईं तो टाइगर श्रॉफ ने भी चीयर अप किया और ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी के साथ yayy.. लिखा. वहीं, ससुर सुनील शेट्टी ने भी ब्लैक हार्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की.

पिछला लेखजवान ने 5 दिनों में कमाए इतने करोड़
अगला लेखअजय देवगन के भतीजे की नई शुरुआत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here