‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए करण जौहर 7 वर्षों के बाद, निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं.

बता दें कि यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है और इसकी एडवांस बुक‍िंग से भी पॉजिटि‍व संकेत म‍िल रहे हैं.

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हुई और बुधवार के अंत तक, फिल्म ने पहले द‍िन के लिए टॉप 3 नेशनल सि‍नेमा चैन में 31,000 टिकट बुक कर द‍िए हैं. आपको बता दें क‍ि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 26 जुलाई, 2023 को रात 11:59 बजे तक 31,000 टिकट बेचे हैं. हालांक‍ि अभी एक दिन और बाकी है, उम्मीद है कि रणवीर-आलिया स्‍टारर यह फिल्म लगभग 60 – 75 हजार टिकट पहले ही बेच देगी. 

ये आंकड़े फ‍िल्‍म को लगभग 11-14 करोड़ रुपये का नेट इकट्ठा करने के लिए काफी होंगे. वर्तमान स्‍थित‍ि को देखते हुए, शुरुआत के लिए ये आंकड़े बुरे नहीं हैं. लेकिन यह बात भी गलत नहीं है क‍ि रणवीर और आल‍िया जैसे स्‍टार्स वाली करण जौहर निर्देशित फिल्म के लिए ओपनिंग की उम्मीद थोड़ी अधिक थी. बहरहाल, अगले कुछ हफ़्तों तक कोई बड़ी फ‍िल्‍म र‍िलीज नहीं होने के कारण, इसे फायदा म‍िलेगा. 

पिछला लेखनहीं रहे पंजाबी सिंगर और एक्टर सुरिंदर शिंदा
अगला लेखMade In Heaven 2 के रिलीज डेट का ऐलान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here