21वीं सदी में तकनीक का विकास काफी तेजी से हो रहा है। इससे एक तरफ जहाँ लोगों की जिंदगी काफी आसान हो रही है, तो दूसरी तरफ साइबर क्राइम (Cyber Crime) का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। 

यह एक ऐसा मामला है जिसकी रोकथाम किसी भी सरकार या देश के लिए आसान नहीं है। आलम यह है कि लोगों के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को भी ऑनलाइन धोखेबाजी से बचाना काफी मुश्किल होता जा रहा है।

आइए, आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने किसी पुराने नंबर से अपनी जानकारियों को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं। जैसा कि आपका कोई भी पुराना नंबर आपके सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा रहता है और इसकी वजह से खतरों की संभावना भी बढ़ जाता है।

Cyber Crime

बता दें कि आज यदि कोई नया सिम कार्ड लेते हैं, तो कोई भी टेलीकॉम कंपनी आपके पुराने नंबर को रीसाइकिल कर देती है और उस नंबर को किसी दूसरे उपभोक्ता को बेच देती है। कंपनियां ऐसा अपने नंबर सीरीज को रोकने के लिए करती है। 

अब ऐसी स्थिति में उस नंबर के जरिए, सामने वाले व्यक्ति के लिए उस नंबर से जुड़े किसी भी अकाउंट को एक्सेस करना काफी आसान हो जाता है। ऐसे में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि यदि आप साइबर क्राइम (Cyber Crime) के इन संभावित खतरों से बचना चाहते हैं, तो आपको अपना नया नंबर लेते ही, सभी डिजिटल अकाउंट पर अपडेट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – समाज और पर्यावरण के प्रति समर्पण के कारण इस युवा छोड़ी नौकरी, बदल रहे हैं हजारों लोगों की जिंदगी

पिछला लेखसमाज और पर्यावरण के प्रति समर्पण के कारण इस युवा छोड़ी नौकरी, बदल रहे हैं हजारों लोगों की जिंदगी
अगला लेखकोरोना वायरस से निपटने के लिए आईआईएससी और आईआईटी के छात्रों ने बनाए मोबाइल एप, जानिए क्या है खासियत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here