होम Uncategorized हाथों में आता है पसीना? ऐसे पाएं निजात

हाथों में आता है पसीना? ऐसे पाएं निजात

425
0
Sweaty Hands

गर्मियों में हथेलियों पर पसीना (Sweaty Hands) आना आम बात है। हाथों में पसीना आने से आपको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो आइये, आज हम आपको यहाँ बता रहे हैं कि आप किस तरह से घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

कच्चा आलू

यदि आपकी हाथों में काफी पसीना आता है, तो आप कच्चे आलू का उपयोग कर इससे निजात पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप आलू को छोटा-छोटा काट कर, अपनी हाथों पर रगड़ें।

फिर, कुछ देर सूखने के बाद अपनी हाथों को धो लें। करीब एक हफ्ते तक यह प्रक्रिया दोहराने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंद पानी मिलाकर, पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी हथेलियों पर 10 मिनट सूखने दें और फिर हाथों को रगड़कर साफ कर लें और फिर पानी से धो लें। इससे पसीने की समस्या से आपको निजात मिलेगी।

Sweaty Hands

टेलकम पाउडर 

हाथों में पसीने की समस्या से राहत पाने का एक साधारण उपाय है – टेलकम पाउडर। अपने दोनों हाथों में थोड़ा टेलकम पाउडर लेकर, उसे अच्छी तरह से रगड़ लें। इससे आपको पसीने की समस्या से तत्काल राहत मिलेगी।

अल्कोहल

यदि हाथों में पसीने की समस्या (Sweaty Hands) खत्म नहीं हो रही है, तो आप अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों हाथों में थोड़ा सा अल्कोहल लेकर, उसे अच्छी तरह से मिला लें और कुछ देर इसे सूखने के बाद, अपनी हाथों को धों लें, आपको राहत मिलेगी।

फिटकरी

हाथों में पसीने की समस्या से निजात पाने के लिए फिटकरी भी काफी कारगर उपाय है। एक चम्मच फिटकरी को दो ग्लास पानी में मिला लें और इससे दिन में अपनी हाथों को दो बार धोएं, आपको काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें – दर्द का रामबाण इलाज है तेजपत्ते का काढ़ा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें