होम बॉलीवुड नहीं रहे ‘कोर्ट’ के अभिनेता वीरा सतिदर, कोविड-19 से गई जान

नहीं रहे ‘कोर्ट’ के अभिनेता वीरा सतिदर, कोविड-19 से गई जान

438
0
Vira Sathidar

मंगलवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित ‘कोर्ट’ फिल्म के अभिनेता वीरा सतिदर (Vira Sathidar) का निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्होंने अपनी अंतिम साँस नागपुर स्थित एम्स में ली।

इस खबर की पुष्टि कोर्ट फिल्म के निर्देशक चैतन्य ताम्हाणे ने करते हुए कहा कि यह खबर सही है। उन्होंने अपनी अंतिम साँस सुबह 3 बजे ली। उन्हें कोविड-19 था औ वह वेंटिलेटर पर थे। 

बता दें कि कोर्ट फिल्म में वीरा सतिदर (Vira Sathidar) ने प्रदर्शनकारी गायक नारायण कांबले की किरदार को अदा किया था, जिस पर अपने गीतों के जरिए एक कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप होता है।

Vira Sathidar

इस फिल्म ने न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, बल्कि इसे ऑस्कर में भी नामित किया गया।

बता दें कि वीरा सतिदर सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एस कार्यकर्ता और कवि भी थे। कोर्ट के अलावा उन्होंने  क्रॉनिकल्स ऑफ श्री और आधा चांद तुम रख लो जैसी जबरदस्त शार्ट फिल्म में भी काम किया।

यह भी पढ़ें – लीगेसी वेब सीरीज में पहली बार देखने को मिलेगी रवीना टंडन-अक्षय खन्ना की दमदार जोड़ी

यह भी पढ़ें – म्यूजियम में तब्दील होंगे राज कपूर और दिलीप कुमार के पाकिस्तान स्थित पुश्तैनी घर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें