अमेजन प्राइम वीड‍ियो ने हाल ही में Made In Heaven 2 वेब सीरीज का ऐलान किया था। वहीं अब इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। अमेजन प्राइम वीड‍ियो की ये इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड का नोम‍िनेशन पा चुकी सीरीज 10 अगस्‍त को र‍िलीज होने जा रही है। 

दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इस सीरीज के ल‍िए एक्‍ट्रसे शोभ‍िता धूलीपाना ने काफी तारीफें पाई थीं और अब इस बार उनके साथ नई एंट्री के तौर मोना स‍िंह और इश्‍वाक स‍िंह भी नजर आने वाले हैं।

इस सीरीज का न‍िर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घायवान, नित्या मेहरा, रीमा कागती और जोया अख्‍तर ने क‍िया है। वहीं इस सीरीज का प्रोडक्‍शन जोया के भाई और एक्‍टर फरहान अख्‍तर और र‍ितेश सधवानी के एक्‍सेल मीड‍िया ऐंड एंटरटेनमेंट ने जोया और रीमा के टाइगर बेबी प्रोडक्‍शन हाउस के साथ म‍िलकर क‍िया है। सीरीज में इस बार शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर के साथ जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोरा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज अहम क‍िरदार में नजर आएंगे। इस बार मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर भी इस सीरीज का ह‍िस्‍सा बनेंगे।

इस मौके पर प्राइम वीड‍ियो इंडिया की ऑर‍िजनल्‍स की हेडल अपर्णा पुरोहित ने कहा, “ऐसे कुछ शो हैं जो सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा बन जाते हैं। हमारे लिए ‘मेड इन हेवन’ भी ऐसा ही एक शो है और समीक्षकों की भरपूर तारीफ पाने वाली इस फ्रैंचाइजी की वापसी की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।

पिछला लेख‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की इतनी हुई एडवांस बुकिंग
अगला लेखजानिए लोकप्रिय एक्ट्रेस नीलम के जिंदगी के बारे में

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here