होम Uncategorized व्हाट्सएप पर जल्द ही मिलेगा यूपीआई पेमेंट का विकल्प

व्हाट्सएप पर जल्द ही मिलेगा यूपीआई पेमेंट का विकल्प

433
0
Whatsapp

इंस्टेस्ट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाला है। बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म को 2020 में शुरू किया था।

लेकिन, बताया जा रहा है कि वाट्सएप (Whatsapp) निकट भविष्य में इसमें बदलाव लाने जा रही है, जिसके तहत सभी उपभोक्ता बिना पेमेंट रिक्वेस्ट के सीधे यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

फिलहाल, आप व्हाट्सएप द्वारा अपने  कॉन्टैक्ट्स को पेमेंट रिक्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन कंपनी उपयोगकर्ताओं की पेमेंट रिक्वेस्ट पर निर्भरता को खत्म करना चाहती है। 

Whatsapp

बता दें कि इस सुविधा के विकसित हो जाने के बाद, आप काफी आसानी से यूपीआई पेमेंट सिस्टम को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट को अटैच कर सकते हैं।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सएप अपनी यह सुविधा कब तक जारी करेगी।

इसके अलावा, व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने उपभोक्ताओं को अपनी नई नीतियों को भी अपडेट करने के लिए कह रही है। कंपनी की नई पॉलिसी 15 मई 2021 से जारी हुई है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई यूजर इस नीति को स्वीकार नहीं करता है, तो वह एप के इस्तेमाल को बंद करने के लिए स्वतंत्र है। साथ ही, वह एप की सभी सुविधाओं का लाभ भी नहीं उठा पाएगा।

यह भी पढ़ें – विटामिन-सी के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती है ये परेशानियां

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें