होम 2021 जुलाई

मासिक आर्काइव: जुलाई 2021

सुपुर्द-ए-खाक हुए ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, नहीं था कोई संतान तो शाहरुख खान को मानते थे अपना बेटा

0
Dilip Kumar

हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया। उम्र संबंधित शिकायतों के बाद वह पिछले कई दिनों से मुंबई स्थित हिंदूजा अस्पताल में भर्ती थे।

बीते दिन तक उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन बुधवार की सुबह 7:30 बजे उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही, पूरे सिनेमा जगत में मातम छा गया और अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन समेत कई हस्तियों के साथ-साथ देश के करोड़ों लोगों ने उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

बता दें कि आज शाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ ट्रेजडी किंग को अंतिम विदाई दी गई। उन्हें जुहू के एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना वायरस संबंधित नियमों के कारण सिर्फ 20 लोग शामिल हो पाए।

बता दें कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का वास्तिवक नाम मोहम्मद युसूफ खान था। उनका जन्म पाकिस्तान स्थित पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ और विभाजन के बाद उनके पिता भारत में बस गए।

Dilip Kumar

उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा और उनके पिता फल बेचकर अपना घर चलाते थे। लेकिन, इससे भी घर की जरूरत पूरी नहीं होने लगी, तो दिलीप कुमार से कैंटीन में काम करना शुरू कर दिया। यह उनकी मुलाकात देविका रानी नाम की एक अभिनेत्री से हुई और उन्होंने दिलीप कुमार को फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया।

कहा जाता है कि दिलीप कुमार को अपना नाम बदलने के लिए भी देविका ने ही कहा। फिल्मों की दुनिया में कदम रखते ही दिलीप कुमार अपनी एक्टिंग स्किल से लोगों की दिलों पर छा गए। 

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ थी, जो 1944 में आई थी। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई और इसके बाद उन्होंने जुगनू, देवदास, दीदार, मुगले-ए-आजम जैसे कई ऐतिहासिक फिल्में दी। वह आखिरी बार 1998 में किला फिल्म में नजर आए। 

बता दें कि दिलीप कुमार ने अपने जीवन में दो शादियां की। लेकिन, उनकी कोई औलाद नहीं थी। वह बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को अपना मुंहबोला बेटा मानते थे।

कहा जाता है कि शाहरुख के पिता मोहम्मद खान का जन्म भी पेशावर के उसी गली में हुआ, जहाँ दिलीप कुमार का पैतृक घर है। इस वजह से दोनों के बीच काफी गहरा रिश्ता रहा।

उनकी मौत की खबर सुनने के बाद, शाहरुख खान काफी गमगीन थे और वह उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे।

यह भी पढ़ें – एथलीट पिंकी प्रमाणिक पर फिल्म बनाएंगे अशोक पंडित, पुरुष होने और बलात्कार करने का लगा था आरोप

एथलीट पिंकी प्रमाणिक पर फिल्म बनाएंगे अशोक पंडित, पुरुष होने और बलात्कार करने का लगा था आरोप

0
Ashoke Pandit

जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) जल्द ही विवादित एथलीट पिंकी प्रमाणिक के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर की।

बता दें कि 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाली पिंकी पर पुरुष होने और एक महिला एथलीट का बलात्कार करने का आरोप है। जिसके बाद उन्हें काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी।

अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह पिंकी प्रमाणिक की दिल दहला देने वाली कहानी सबके सामने रखेंगे। कहानी प्रियंका घटक ने लिखी है और कास्ट और क्रू जल्द ही फाइनल कर दिए जाएंगे।

Ashoke Pandit

उन्होंने आगे कहा कि पिंकी ने देश के लिए कई पदक जीते, लेकिन एक दिन अचानक उनकी जिंदगी बदल जाती है और उन पर पुरुष होने और बलात्कार करने का आरोप लगता है।

उस दौरान वह 22 साल की थी और उन्हें जेल में हजारों पुरुषों के साथ रखा जाता है। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और न्याय के लिए सिस्टम से लंबी लड़ाई लड़ती है। 

वहीं, अपनी बायोपिक को लेकर पिंकी कहती हैं कि वह अशोक पंडित की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनके ऊपर फिल्म बनाने का विचार किया। वह काफी समय से फिल्ड से दूर हैं, ऐसे में अब लोगों से जुड़ने का यह अच्छा मौका है। वह हमेशा चाहती थी कि लोग उनके संघर्ष को जानें। उन्हें पता है कि कई लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित होंगे।

यह भी पढ़ें – बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने मोहम्मद रफी के गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, वीडियो वायरल

बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने मोहम्मद रफी के गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, वीडियो वायरल

0
Harshaali Malhotra

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार अदा करने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को आज कौन नहीं जानता है। हर्षाली ने सिर्फ 13 साल की उम्र में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) सोशल मीडिया पर अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिला।  

Harshaali Malhotra

दरअसल, हाल ही में हर्षाली अपने सोशल मीडिया पर मोहम्मद रफी को लोकप्रिय गाने  ‘ये पर्दा हटा दो’ पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं और लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो को शेयर किए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इंस्टाग्राम पर इसे एक लाख लाइक्स मिल चुके हैं। 

बता दें कि इससे पहले उन्होंने जलेबी बेबी पर एक वीडियो शेयर किया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो वह अपने पसंद की चीजों के बारे में बात करती नजर आ रही थी।

यह भी पढ़ें – 29 साल के हुए मनजीत सिंह, फिल्मों में करना चाहते हैं रोमांटिक सीन

यह भी पढ़ें – नहीं रहे हिन्दी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

29 साल के हुए मनजीत सिंह, फिल्मों में करना चाहते हैं रोमांटिक सीन

0
manjot singh

हिन्दी फिल्म अभिनेता मनजोत सिंह (Manjot Singh) का आज 29वां जन्मदिन है। उनका जन्म 7 जुलाई 1992 को दिल्ली में हुआ था। मनजोत शुरू से ही एक एक्टर बनना चाहते थे और 2008 में, महज 16 साल की उम्र में उनका यह सपना पूरा भी हुआ।

बता दें कि मनजोत सिंह (Manjot Singh) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत ‘ओये लकी ! लकी ओये !’ फिल्म के जरिए की। दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके अलावा अभय देओल, ऋचा चड्ढा, परेश रावल और नीतू चंद्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी थे। 

फिल्म में मनजोत ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल दिखाई और फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड अपने नाम किया।

Manjot Singh

इसके बाद, उन्होंने फुकरे, उड़ान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, अजहर और फुकरे रिटर्न्‍स जैसे कई हिट फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। 

अपने अभी तक के सफर को लेकर मनजीत कहते हैं कि उन्हें जितने मौके मिले हैं, उससे वह काफी खुश हैं। वह जानते हैं कि लोग उन्हें स्क्रीन पर क्यूट और फनी अंदाज के कारण पसंद करते हैं, लेकिन अब वह फिल्मों में रोमांटिक सीन करना चाहते हैं।

बता दें कि मनजोत जल्द ही ‘चुत्जपा’ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं, जो आगामी 23 जुलाई को रिलीज होगी। इस सीरीज में डिजिटल दुनिया के डार्क साइड को दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे हिन्दी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नहीं रहे हिन्दी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

0
Dilip Kumar Death

हिन्दी सिनेमा के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार का आज निधन (Dilip Kumar Death) हो गया। वह 98 साल के थे। बता दें कि वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधित कई परेशानियों का सामना कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

सांस लेने में समस्या के बाद आखिरी बार उन्हें बीते 30 जून को मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी पत्नी सायरा बानो साथ रहीं और उनकी तबीयत को लेकर लगातार जानकारी दे रही थीं। 

बता दें कि दो दिन पहले उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे दिलीप कुमार इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। 

उनकी मौत की खबर सुनकर, सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई और कई हस्तियों ने अपना शोक व्यक्त किया।

लंबे समय से बीमार रहने के बाद आज दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन (Dilip Kumar Death) हो गया। इस खबर की पुष्टि अभिनेता के भतीजे रेहा अहमद ने इंडिया टीवी से की।

बता दें कि 11 दिसंबर 1922 को जन्मे दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1944 में ‘ज्वार भाटा’ के जरिए की और अपने पाँच दशक के लंबे फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक फिल्में दीं।

मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम उस सूची में कुछ चुनिंदा फिल्में हैं। वह आखिरी बार ‘किला’ फिल्म में नजर आए थे, जो 1998 में रिलीज हुई थी।

मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे। 

Dilip Kumar Death

बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार का वास्ताविक नाम मुहम्मद युसुफ खान था। बाद में, उनके पिता मुंबई आकर बस गए। दिलीप कुमार शुरू से ही एक एक्टर बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया, ताकि उन्हें अधिक से अधिक पहचान मिले।

दिलीप कुमार ने अपने जीवन में दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम सायरा बानो है, जिनसे उन्होंने 1966 में शादी रचाई थी। फिर, 1980 में आसमां से शादी की थी, लेकिन यह शादी कुछ वर्षों तक की चली और दिलीप-सायरा फिर से एक हो गए।

फिल्मों में उल्लेखनीय योगदानों के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड, किशोर कुमार सम्मान, मुंबई का शेरिफ, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के साथ-साथ 1998 में पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज भी दिया गया था। 

फिल्मों के अलावा वह राजनीति में भी सक्रिय रहे और साल 2000 में उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनित किया गया।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया अक्षय-नुपूर का ‘फिलहाल 2’ गाना, यहाँ देखिए

रिलीज होते ही छाया अक्षय-नुपूर का ‘फिलहाल 2’ गाना, यहाँ देखिए

0
Filhaal 2

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनका नया गाना  ‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) रिलीज हो गया। 

इस गाने में वह कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को रिलीज हुए अभी दो घंटे भी नहीं हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अभी तक 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

गाने में दो प्रेमियों के टूटे हुए दिल की कहानी है। बता दें कि यह गाना 2019 में आए  ‘फिलहाल’ गाने का अगला पार्ट है, जो लोगों के दिलों पर पूरी तरह से छा गया था।

Filhaal 2

‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) गाने को भी जानेमाने सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और बोल जानी ने लिखे हैं। जबकि, अरविंदर खैरा ने इसे निर्देशित किया है। गाने को देसी मेलोडीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है “फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो कुछ नया करने के लिए था लेकिन… फिलहाल 2 लोगों की बेइंतहा मोहब्बत का नतीजा है।”

यह भी पढ़ें – हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रिचर्ड डोनर की मौत, दी कई सुपरहिट फिल्में

हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रिचर्ड डोनर की मौत, दी कई सुपरहिट फिल्में

0
Richard Donner
RADIO FLYER, director Richard Donner, 1992, ©Columbia Pictures / courtesy Everett Collection

हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रिचर्ड डोनर (Richard Donner) का सोमवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे। इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी लॉरेन शूलर डोनर ने की। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है।

बता दें कि रिचर्ड डोनर (Richard Donner) ने अपने कैरियर में ‘सुपरमैन’, ‘द गूनीज़’ और ‘लीथल वेपन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया।

1931 में न्यूयार्क में एक यहूदी परिवार में जन्मे रिचर्ड एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन आगे चलकर उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और ‘द राइफलमैन’, ‘द ट्वाइलाइट ज़ोन’, ‘गिलिगन्स आइलैंड’, ‘पेरी मेसन’ जैसे कई टीवी शो को डायरेक्ट किया।

Richard Donner

उन्होंने अपने फीचर डायरेक्शन की शुरुआत ‘एक्स -15’ से की। लेकिन, उन्हें असली पहचान हॉरर फिल्म ‘द ओमेन’ से मिली, जो 1976 में रिलीज हुई थी।

इसके बाद, 1985 में कॉमेडी फिल्म ‘द गूयनीज’ ने उनके कैरियर को एक नया आयाम दिया। यह फिल्म क्रिस कोलंबस द्वारा लिखित फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की एक कहानी पर आधारित थी।

यह भी पढ़ें – ‘हीरा मंडी’ फिल्म में सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी सोनाक्षी, कैरियर को मिल सकती है एक नई दिशा

‘हीरा मंडी’ फिल्म में सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी सोनाक्षी, कैरियर को मिल सकती है एक नई दिशा

0
Sonakshi Sinha

हिन्दी सिनेमा की दबंग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत ‘दबंग’ फिल्म के जरिए की थी। फिल्म में सलमान खान मुख्य अभिनेता के तौर पर थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

इस फिल्म ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के कैरियर को नया आयाम दिया और इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं। 

लेकिन, पिछले कुछ समय से उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक बड़ी फिल्म की तलाश है। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी की यह तलाश पूरी हो चुकी हैं और वह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘हीरा मंडी‘ का हिस्सा बन गई हैं।

Sonakshi Sinha

इस फिल्म में वह महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं और माना जा रहा है कि फिल्म उनके लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा, हुमा कुरैशी भी होगी।

माना जा रहा है कि ‘हीरा मंडी’ फिल्म में सोनाक्षी एक सेक्स वर्कर के किरदार में होगी और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि वह जल्द ही ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – जल्द ही डायरेक्शन में वापसी करने वाले हैं करण जौहर

जल्द ही डायरेक्शन में वापसी करने वाले हैं करण जौहर

0
Karan Johar

बॉलीवुड के स्टार फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने प्रोफेशनल कैरियर में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है। हालांकि, पिछले 5 वर्षों के दौरान उन्होंने एक भी फिल्म को निर्देशित नहीं किया है। लेकिन, उनके फैन्स के लिए बड़ी खबर है कि वह अपनी अगली फिल्म को खुद ही निर्देशित करेंगे।

हालांकि, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे लेकर वह जल्द ही ऐलान कर सकते हैं।

करण जौहर (Karan Johar) ने डायरेक्शन में लौटने के अपने फैसले को लेकर कहा कि उनके लिए यह एक नई पारी होगी। यह उनके घर वापसी का रास्ता है। यह समय कैमरे के पीछे रह कर लव स्टोरी बनाने का है। 

Karan Johar

उन्होंने अपनी प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि यह फिल्म उनके लिए काफी स्पेशल होगी, जो प्यार और परिवार से संबंधित है।

बता दें कि करण ने आखिरी बार 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को डायरेक्ट किया था। रणवीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान जैसे सितारों से सजी यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी।

यह भी पढ़ें – हेरा-फेरी, गरम मसाला, भूल भुलैया जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, एक बार फिर साथ नजर आएगी प्रियदर्शन-अक्षय की जोड़ी

36 साल के हुए रणवीर सिंह, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

0
Ranveer Singh

अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल और अंदाज से हिन्दी सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का आज 36वां जन्मदिन है। उनका जन्म  6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था। 

रणवीर शुरू से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे और 2010 में ‘बैंड बाजा बारात‘ फिल्म के साथ उनका यह सपना पूरा भी हुआ। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा थी और यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई। 

इसके बाद, पिछले 11 वर्षों के दौरान रणवीर सिंह ने लुटेरा, गोलिया की रासलीला राम-लीला, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गली ब्वॉय जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं और तमाम फिल्म निर्माताओं के चहेते बन गए।

रणवीर अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ नया प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों के अलावा, वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। इस लिस्ट में कंडोम को लेकर भी एक विज्ञापन है। 

Ranveer Singh

इस विज्ञापन को उन्होंने 2014 में किया था। इस विज्ञापन के प्रति अपने पिता की प्रतिक्रिया को लेकर वह बताते हैं कि उनके पिता ने एक बार उनसे कहा कि ऐसे विज्ञापन सभी एक्टर करते हैं और काफी पैसे कमाते हैं। तुम्हारे करने में कोई दिक्कत नहीं है।

बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्मों के अलावा अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। साल 2018 में उन्होंने हिन्दी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण से शादी रचाई थी। दोनों ने राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें – भूत पुलिस फिल्म से सैफ का लुक आया सामने, दिख रहे अलग अंदाज में

X