होम Uncategorized दर्शकों को कैसा लगा रहा है आदिपुरुष, जानिए यहाँ

दर्शकों को कैसा लगा रहा है आदिपुरुष, जानिए यहाँ

725
0

प्रभास और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है और निर्देशित किया है ओम राउत ने. 

 

वैसे तो रामायण कई दफा लिखी गई है कई तरीकों से कई भाषाओं में लिखी गई है… ऐसे में कहा जाता है, जिसके मन में राम की छवि जैसी दिखी, उसने वैसी लिखी… ऐसी ही एक छवि निर्देशक ओम रावत के मन में थी और उन्होंने अपने तरीके से राम की छवि को आदि पुरुष में उतारा.

ओम रावत का निर्देशन और मनोज मुंतशिर की लिखी हुई ‘आदिपुरुष’ को अगर पुरानी रामायण से जोड़ा जाए या रामायण के किरदारों को ढूंढा जाए तो मुश्किल होगा. आज के ऑडियंस को मद्देनजर रखते हुए यह फिल्म बनाई गई है जिससे भारत ही नहीं बल्कि विदेश ऑडियंस भी जुड़ पाए.

रामायण सभी ने पढ़ी है और सभी को पता है तो कहानी से छेड़-छाड़ नहीं हो सकती थी और की भी नहीं गई है. ‘आदिपुरुष’ में रामायण का वह अंश पकड़ा गया जहां से सीता हरण होता है, और फिर किस तरह से राम हनुमान जी के साथ या उनके सहयोग से लंका जाकर रावण के चंगुल से सीता माता को छुड़ा लाते हैं.

राम के रूप में प्रभास अच्छे लगे हैं लेकिन फिल्म शुरू होने की काफी देर बाद वह अपने किरदार को अपनाते हैं. शुरू-शुरू में कनेक्ट नहीं बन पाता. कृति अच्छी लगी हैं. सैफ अली खान से उम्मीद ज़्यादा थी, वह पावरफुल लगे हैं. सनी सिंह ने लक्ष्मण का सपोर्ट भी ठीक-ठाक दिया है, हनुमान जी का किरदार निभाने वाले देवदत्त नागे ने बढ़िया काम किया है, उनकी मौजूदगी कई बार लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें