होम Uncategorized फोन बताएगा आपको बुखार तो नहीं है, जानिए कैसे?

फोन बताएगा आपको बुखार तो नहीं है, जानिए कैसे?

313
0
Itel

मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल (Itel) ने हाल ही में फिट थर्मो नाम के एक फोन को लांच किया है। इस फोन की खासियत यह है कि इससे आप अपने शरीर के तापमान को आसानी से माप सकते हैं। 

इस फोन की कीमत महज 1049 रुपये है और कोई दिक्कत होने पर आप इसे एक सौ दिनों के अंदर बदल सकते हैं। साथ ही, फोन पर एक साल की वारंटी मिलती है। 

इस फोन के जरिए आपकी तबियत अगर ठीक नहीं लग रही है, तो आप तुरंत चेक कर सकते हैं कि आपको बुखार तो नहीं है। ऐसे में यह मोबाइल कोरोना महामारी के दौर में लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Itel

बता दें कि आईटी2192टी थर्मो मॉडल के इस फोन को कंपनी के हेल्थ सीरीज आईटेल-फिट (Itel Fit) के अंतर्गत लांच किया गया है। फोन में डिस्प्ले 1.8 इंच का है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, डीप ब्लू और लाइट ब्लू जैसे तीन रंगों के विकल्प में आता है और इसमें अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगू, कन्नड़, गुजराती जैसी 8 भाषाएं सपोर्ट करती है।

फोन में डी5 लेड की टॉर्च है और इसमें एक हजार एमएच की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने के बाद चार दिनों तक चलता है। साथ ही, फोन में रियर कैमरा, रिकॉर्डिंग और वायरलेस एफएम जैसे फीचर्स भी हैं। 

इस फोन में इनबिल्ट टेम्परेचर सेंसर लगा है, जो कैमरे के पास लगा है। यह फोन सेल्सियस और फारेनहाइट, दोनों में आपको अपने शरीर का तापमान बताएगा। एक और खासियत यह है कि टेम्परेचर जाँचने के बाद, यह रिजल्ट को आपको बोलकर भी बताएगा।

इस फोन में दो सिम कार्ड सकते हैं और आप इसमें दो हजार कॉन्टैक्ट्स सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – शरीर के लिए रोजाना 5 ग्राम नमक पर्याप्त: WHO

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें