रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. इसी बीच खबर है कि इसके रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया है. अब यब फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. 

इसे लेकर निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने कहा है कि फिल्म कई भाषों में रिलीज होगी, जिस कारण बहुत सारे गानों को अलग-अलग भाषा में तैयार करना पड़ रहा है. इस कारण देरी हो रही है. एनिमल इस साल की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर कपूर दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं. इससे पहले आप ने रणबीर का ऐसा लुक कभी नहीं देखा होगा. फिल्म का प्री-टीज़र कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था, जिसमें रणबीर कपूर दर्जनों सुनहरे नकाबपोश लोगों से भिड़ते हुए नजर आ रहे थे. 

जानकारी के अनुसार इस फिल्मों को पोस्टपोन करने का कारण ‘गदर-2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ नहीं बल्कि वीएफएक्स डिपार्टमेंट की ओर से काम अभी बाकी है इसलिए इसे पोस्टपोन किया जा रहा है. इस फिल्म के मेकर्स इस फिल्म के वीएफएक्स पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. भले ही इसके लिए फिल्म में देरी करनी पड़े. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगे.

पिछला लेख‘जवान’ के ट्रेलर के रिलीज डेट का ऐलान
अगला लेखशिल्पा और बादशाह को किरण खेर ने दी ऐसी धमकी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here