होम Uncategorized Pagglait: सान्या मल्होत्रा के पगलैट का टीजर जारी, जानिए फिल्म कब होगी...

Pagglait: सान्या मल्होत्रा के पगलैट का टीजर जारी, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज

543
0
Pagglait

फिल्म अभिनेत्री सान्‍या मल्‍होत्रा की नेटफ्ल‍िक्‍स पर आने वाली फिल्म ‘पगलैट’ (Pagglait) का टीचर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज होगी और यह मिड‍िल क्‍लास परिवार पर आधारित एक कहानी होगी।

‘पगलैट’ (Pagglait) फिल्म के टीजर में द‍िखाया गया है कि सान्‍या जो कि संध्‍या के क‍िरदार में हैं, उनके पति की मौत हो गई है। इससे उनके सभी सगे-संबंधी काफी दुखी हैं, लेकिन संध्या को इसका कोई दुख नहीं है। 

Pagglait

इस फिल्म को लेकर सान्या ने कहा, “इस फिल्म की घोषणा करने को लेकर बहुत रोमांचित हूँ। यह मेरे दिल के बहुत करीब है। इसमें मैं संध्या का रोल कर रही हूँ, जो मेरे पर्दे पर निभाए गए रोल से अलग है। पगलैट में मेरी भूमिका वाकई पगलैट की तरह ही है। मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूँ।”

बता दें कि सान्या मल्होत्रा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आमिर खान की ‘दंगल’ से पहचान मिली। दंगल सान्या की पहली फिल्म थी। इसके बाद ‘बधाई हो’ में सान्या को अपने रोल के लिए काफी प्रशंसा हुई। इस आयुष्मान खुराना उनके साथ थे।

यह भी पढ़ें – विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा गाना वायरल, देखिए वीडियो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें