होम बॉलीवुड संजय लीला भंसाली: घर चलाने के लिए माँ करती थी सिलाई का...

संजय लीला भंसाली: घर चलाने के लिए माँ करती थी सिलाई का काम, आज हैं हिन्दी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशक

496
0
sanjay leela bhansali

आज मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का जन्मदिन है। 24 फरवरी 1963 को एक गुजराती पर‍िवार में जन्में संजय लीला भंसाली, आज देश के सबसे सफल निर्देशकों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने कैरियर में हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक समेत कई सुपरहिट फिल्मों को अंजाम दिया।

लेकिन, कामयाबी की इस राह तक पहुँचने का उनका यह सफर, आसान नहीं था।

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का बचपन कई कठिनाइयों से गुजरा। उनकी माँ घर चलाने के लिए सिलाई का काम करती थी। बताया जाता है कि संजय को दुनिया में सबसे ज्यादा लगाव अपनी माँ से था और उन्होंने अपनी माँ को सम्मान देने के लिए अपने नाम के बीच में ‘लीला’ लगा लिया।

संजय शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे। इस कड़ी में, उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एडिटिंग का कोर्स भी किया। फिर, उन्होंने निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना शुरू कर दिया।

संजय ने अभी तक अपने कैरियर में एक के बाद एक, कई बेहतरीन फिल्मों को बनाया है। कुछ फिल्में विवादित रही, लेकिन रिलीज के बाद उन विवादित फिल्मों के लिए भी संजय लीला भंसाली को काफी सराहा गया। 

जल्द ही, उनकी एक नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज होने जा रही हैै। इस फिल्म में आलिय भट्ट नजर आने वाली हैं। बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन ज़ैदी की किताब माफ़िया क्वींस के एक चैप्टर पर आधारित है। गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाक़े में स्थित एक ब्रोदल की संचालक थी।

यह भी पढ़ें – Boyfriend के लिए पूजा भट्ट ने ठुकरा दी थी पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’, पढ़िए पूरी कहानी!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें