कोरोना वायरस के इलाज के लिए पूरी दुनिया में कई प्रयोग चल रहे हैं। इसी कड़ी में जानी-मानी फार्मा कंपनी रॉश और सिपला ने मिल कर एक कॉकटेल ड्रग (Cocktail Drug) को विकसित किया है, जो कोरोना के उपचार में काफी कारगर है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार से दिल्ली में यह दवा मिल सकती है। खास बात यह कि पिछले साल, इस एंटीबॉडी कॉकटेल (Cocktail Drug) को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दिया गया था, जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिला।
खबरों की मानें तो रॉश ने फिलहाल भारत को इस दवा के 10000 खुराक दिए हैं और केन्द्र सरकार ने इसे राज्यों को भेजना शुरू कर दिया था। इस दवा को भारत में फिलहाल इमरजेंसी यूज की अनुमति मिली है और यहाँ इसकी बागडोर सिपला के हाथों में होगी।
बता जा रहा है कि इस कॉकटेल के पैक की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए होगी और इसमें दो डोज होंगे। इसका मतलब है कि एक डोज की कीमत करीब 60 हजार रुपए होगी।
खास बात यह है कि इसमें पीड़ितों के इलाज के लिए एक डोज की ही आवश्यकता होगी। बताया जा रहा है कि यह दवा हल्के और मध्यम मामलों में कारगर है और साथ ही B.1.617 वेरिएंट के खिलाफ भी काफी कारगर है। कुछ दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 84 वर्षीय बुजुर्ग को यह दवा दी गई थी।
यह भी पढ़ें – चाय के साथ न करें इन चीजों का इस्तेमाल, आ सकते हैं कई बीमारियों की चपेट में