होम वायरल न्यूज़ फिटकरी से कोविड-19 से बचाव का दावा फर्जी, जानिए कैसे?

फिटकरी से कोविड-19 से बचाव का दावा फर्जी, जानिए कैसे?

476
0
Fitkari

आज कोरोना महामारी के कारण लोगों की जिंदगी काफी कठिन हो गई है। इससे बचाव के लिए लोग कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सही जानकारी के अभाव में कभी-कभी काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी (Fitkari) को पानी के साथ कुल्ला करने से कोविड-19 से पीड़ित होने से बचा जा सकता है।

लेकिन, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस जानकारी को फर्जी बताते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके लोगों को डॉक्टर के दिशानिर्देशों के अनुसार ही चीजों का पालन करना चाहिए और वीडियो में जिस तरह से फिटकरी के इस्तेमाल के जरिए इसके रोकथाम को दिखाया गया है, वह दावा पूरी तरह गलत है।

 Fitkari

दरअसल, वीडियो में कोई बाबा अपने अनुयायियों को बता रहे हैं कि लोगों को अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने घर में फिटकरी रखनी चाहिए। 

वह आगे बताते हैं कि इस फिटकरी (Fitkari) को हर दिन खाने से पहले एक ग्लास में पानी के साथ अच्छी तरह से मिलाकर कुल्ला करें। यह आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाएगा।

हालांकि, पीआईबी ने इस दावे को अवैज्ञानिक बताते हुए, फर्जी करार दिया है। 

बता दें कि यदि आप अपने घर में कुछ ऐसा प्रयोग करते हैं, तो आपको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि, फिटकरी के ज्यादा इस्तेमाल से आपको सांस लेने में दिक्कत होने के साथ-साथ शरीर में छाले पड़ सकते हैं और गले में जलन हो सकती है।

यह भी पढ़ें – घर में डिटॉक्स वाटर बनाकर अपनी सेहत को बढ़ाएं, जानिए कैसे?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें