बॉलीवुड पर कपूर खानदान ने हमेशा ही दबदबा बना कर रखा है. इसी बीच कपूर खानदान के एक और एक्टर की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है. 

बता दें कि शशि कपूर के पोते जहान कपूर फिल्ममेकर हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ से डेब्यू कर रहे हैं. रियल लाइफ होस्टेज ड्रामा फिल्म ‘फराज’ कल यानी 3 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जहान कपूर, आदित्य रावल, जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम सहानी अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे. फिल्म को देश भर में चुनिंदा 100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा का कहना है कि यह एक विशेष फिल्म है और वे चाहते हैं कि लोग पूरे भारत में प्रीमियम शो के अनुभव का हिस्सा बनें. अनुभव सिन्हा ने कहा, ”फराज’ एक ऐसी कहानी है, जिसे बड़े पर्दे पर अनुभव करने की आवश्यकता है. हम चाहते हैं कि यह फिल्म अपने सही दर्शकों तक पहुंचे और इसलिए हमने चुनिंदा स्क्रीन पर प्रीमियम रिलीज करने का फैसला किया है.’

अनुभव सिन्हा ने आगे कहा, ‘जिस तरह से लोग कंटेंट का कंज्यूम करते हैं, वह पिछले कुछ वर्षों में बहुत विकसित हुआ है, चाहे वह ओटीटी पर घर पर फिल्में देखना हो या फिल्म देखने के लिए थिएटर जाना हो. फिल्म निर्माता और निर्माता के रूप में दर्शकों के व्यवहार के अनुकूल होना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमने फराज को चुनिंदा स्क्रीन्स पर रिलीज करने का फैसला किया है.’

पिछला लेखटाइगर ने अक्षय के साथ किया धमाकेदार डांस
अगला लेखनहीं रहे दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित निर्देशक विश्वनाथ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here