होम 2021 अप्रैल

मासिक आर्काइव: अप्रैल 2021

एसेसिनेशन ऑफ होमी: सैफ उठाएंगे होमी भाभा की रहस्यमयी मौत से पर्दा

0
Homi Bhabha

हिन्दी सिनेमा जगत में नवाब खान के नाम से मशहूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने फिल्मी करियर में हीरो से लेकर विलेन तक का रोल किया है। अब खबर है कि वह जल्द ही, भारत के महान वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा (Homi Bhabha) की भूमिका अदा करने जा रहे हैं। यह फिल्म 1966 में भाभा की रहस्यमयी मौत पर आधारित होगी।

इस फिल्म का नाम ‘एसेसिनेशन ऑफ होमी’ है और यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट बना रही है। बता दें कि 30 अक्टूबर 1909 में जन्मे होमी भाभा (Homi Bhabha) ने भारत को परमाणु ऊर्जा संपन्न बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई, लेकिन रहस्यमयी तरीके से एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। जिसका सच कभी लोगों के सामने नहीं आया।

Homi Bhabha

ऐसे में उम्मीद की जा रही है यह फिल्म उस सच से पर्दा उठाएगी। बता दें कि सैफ हाल ही में तांडव वेब सीरीज में नजर आए थे, जो काफी विवादों में थी। 

वह जल्द ही आदि पुरुष, भूत पुलिस और विक्रम वेधा जैसी बहुचर्चित फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – 12 वर्ष से हूँ बॉडी शेमिंग की शिकार: इलियाना डिक्रूज

यह भी पढ़ें – चाइल्ड ट्रैफिकिंग के जाल को उजागर करती फिल्म ‘बैकवाटर्स’ का पोस्टर जारी

12 वर्ष से हूँ बॉडी शेमिंग की शिकार: इलियाना डिक्रूज

0
Illeana

खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Illeana D’Cruz) हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल’ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

फिल्मों के अलावा, इलियाना बॉडी शेप के विषय में अपनी बेबाक अंदाज के कारण भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह बताती हैं कि उन्हें अपने जीवन में कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। 

लेकिन, उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की और हमेशा एक नई हिम्मत और ऊर्जा से आगे बढ़ने की कोशिश की।

बर्फी फिल्म से हिन्दी सिनेमा में अपने कदम रखने वाली इलियाना डिक्रूज (Illeana D’Cruz) कहती हैं कि सबसे अधिक मायने यह रखता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं। 

Illeana

वह बताती हैं कि जब वह सिर्फ 12 साल की थीं, तभी से उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा रहा है। लोग मेरे बारे में अजीब-अजीब बातें करते थे। ये बातें उन्हें चुभती थी और लाख प्रयास के बाद भी वह उसे भूल नहीं पाती थीं। लेकिन, धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं है और वह इन बातों को नजरअंदाज करने लगीं।

बता दें कि वह जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ ‘अनफेयर एंड लवली’ फिल्म में नजर में नजर आने वाली हैं। 13 मई 2021 को रिलीज हो रही इस फिल्म को बलविंडर सिंह जंजुआ निर्देशित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – चाइल्ड ट्रैफिकिंग के जाल को उजागर करती फिल्म ‘बैकवाटर्स’ का पोस्टर जारी

चाइल्ड ट्रैफिकिंग के जाल को उजागर करती फिल्म ‘बैकवाटर्स’ का पोस्टर जारी

0

फिल्म डायरेक्टर अभिनव ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘बैकवाटर्स’ (Backwaters) के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

बता दें कि ‘बैकवाटर्स’ (Backwaters) फिल्म केरल में चाइल्ड ट्रैफिकिंग और गुमशुदा बच्चों के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण सुनील जैन प्रोडक्शंस, नशाइन स्टूडियोज, एजीऍफएस द्वारा किया जा रहा है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में प्रसिद्ध राहुल राजू म‍िस‍िंग केस को दर्शाया गया है, जो सिर्फ 7 वर्ष की उम्र में, 2005 में गायब हो गया था और उसे लेकर आज तक कोई खबर नहीं है।

Backwaters

फिल्म में सरताज खारी एक सीबीआई ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे, वहीं यूके की मॉडल नीता पारयानी एक खोजी पत्रकार के रूप में दिखेंगी।

फिल्म को लेकर फिल्म निर्माताओं का कहना है कि प्रसिद्ध राहुल जिस जगह से गायब हुआ, उस जगह को अभी तक बंद रखा गया है। उसके माता-पिता के कई सवाल हैं जिसका आज तक कोई जवाब नहीं है। यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – कोरोना महामारी: कुणाल खेमू ने गाने के जरिए बयां किया दर्द, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें – नवाबी खानदान में पैदा हुई थीं जोहरा सहगल, अपने अक्खड़पन के कारण फिल्मों में कमाया बड़ा नाम

कोरोना महामारी: कुणाल खेमू ने गाने के जरिए बयां किया दर्द, वीडियो वायरल

0
Kunal Khemu

कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल के जरिए फिल्मी दुनिया में एक खास जगह बनाई है। इसके अलावा, वह सोशल सोशल मीडिया पर अपने अंदाज के कारण भी हमेशा खबरों में बने रहते हैं।

लेकिन, कुणाल खेमू (Kunal Khemu) सोशल मीडिया पर अपने एक नए वीडियो में बेहद खास अवतार में नजर आ रहे हैं। जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा।

इस वीडियो में वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और आज की स्थितियों पर अपनी बात कह रहे हैं। वीडियो में उन्होंने खुद से लिखे एक गाने को बयां किया, जिसमें लोगों का दर्द झलक रहा है। 

Kunal Khemu

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,  “भावनाओं को शब्द मिले और शब्दों से गीत बना। यह एक संदेश, एक कविता और एक प्रयास है, जिसे मैं आपसे साझा कर रहा हूँ। यह मेरे द्वारा लिखा गया पहला गाना है।”

लोगों के बीच उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और चंद घंटों में ही इसे 1.1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

बता दें कि कुणाल आखिरी बार मलंग में एक विलेन के रूप में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी और ऐली अवराम जैसे कलाकार भी थे।

यह भी पढ़ें – कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म की शूटिंग टली, जानिए क्यों?

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म की शूटिंग टली, जानिए क्यों?

0
Katrina Kaif

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण उनके फैन्स का यह इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है।

दरअसल, श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में इस फिल्म की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण, फिलहाल शूटिंग को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। 

Katrina Kaif

इस विषय में, फिल्म का निर्माण कर रहे रमेश तौराणी बताते हैं कि हम शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले थे, लेकिन कैटरीना के बीमार हो जाने की वजह से इसे रोक दिया गया है। उनके ठीक हो जाने के बाद, तारीखों को फिर से तय किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग और रीडिंग मुंबई में शुरू होगी। फिलहाल फिल्म के टाइटल को तय नहीं किया गया है।

बता दें कि इस फिल्म के अलावा कैटरीना जल्द ही ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फोन बूथ और अक्षय कुमार के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – मुमताज से शादी रचाना चाहते थे फिरोज खान, बन बैठे समधी, जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें – नवाबी खानदान में पैदा हुई थीं जोहरा सहगल, अपने अक्खड़पन के कारण फिल्मों में कमाया बड़ा नाम

मुमताज से शादी रचाना चाहते थे फिरोज खान, बन बैठे समधी, जानिए पूरी कहानी

0
Feroz Khan

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान (Feroz khan) की आज 12वीं पुण्यतिथि है। फिरोज ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से सिनेमा जगत में एक बड़ा नाम कमाया।

आलम यह था कि उन्हें अपने पैर जमाने के लिए कई बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा था। लेकिन, 1965 में अशोक कुमार और राजकुमार के साथ उन्हें ऊंचे लोग फिल्म में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल ली। 

Feroz Khan

इसके बाद उन्होंने तस्वीर, सफर, गीता मेरा नाम, काला सोना, धर्मात्मा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 

बड़े पर्दे पर फिरोज खान (Feroz Khan) और मुमताज की जोड़ी लोगों को काफी पसंद किया जाता था। उन्हें मुमताज से प्यार था और वह उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

लेकिन, किस्मत ने दोनों को एक रिश्ते में बांध ही दिया। दरअसल, फिरोज के बेटे फरदीन खान और मुमताज की बेटी नताशा एक-दूसरे से प्यार करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे। 

दोनों के परिवार वालों ने उनकी शादी करा दी। इस तरह फिरोज, मुमताज के समधी बन गए।

यह भी पढ़ें – नवाबी खानदान में पैदा हुई थीं जोहरा सहगल, अपने अक्खड़पन के कारण फिल्मों में कमाया बड़ा नाम

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान के एक्टर-सिंगर अली जफर ने भारत के लिए मांगी दुआ

नवाबी खानदान में पैदा हुई थीं जोहरा सहगल, अपने अक्खड़पन के कारण फिल्मों में कमाया बड़ा नाम

0
Zohra Sehgal

अपनी जिंदादिली और एक्टिंग स्किल से जोहरा सहगल (Zohra Sehgal) ने सिनेमा के क्षेत्र में एक खास जगह बनाई। आज उनकी 109वीं जन्मतिथि है। 

जोहरा सहगल (Zohra Sehgal) का जन्म 27 अप्रैल 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था। वह अपने सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। लेकिन, जब वह सिर्फ एक साल की थीं, ग्लूकोमा की वजह से उनकी एक आँख की रोशनी चली गई। हालांकि, इलाज के बाद उन्हें दिखने लगा था।

कम उम्र में ही माँ के निधन के कारण, पिता ने जोहरा की परवरिश की और क्वीन्स मैरी स्कूल में उनका दाखिला करा दिया।

बताया जाता है कि उनके पिता कम उम्र में ही उनकी शादी करना चाहते थे, लेकिन उनकी टीचर को यह पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने जोहरा को लगातार तीन बार 10वीं में फेल किया। 

जोहरा शुरू से ही अक्खड़ स्वभाव की थीं और देहरादून में एक समारोह के दौरान वह डांसर और कोरियोग्राफर उदय शंकर से काफी प्रभावित हुईं और इसके बाद उन्होंने खुद भी डांस सीखने का फैसला किया।

Zohra Sehgal

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने 1935 से 1940 के बीच उदय के साथ जापान, यूरोप और अमेरिका जैसे कई स्थानों पर अपने कला को पेश किया और बाद में उन्हीं के ग्रुप में बतौर ट्रेनर काम करने लगी। इसी दौरान उनकी मुलाकात साइंटिस्ट, पेंटर और डांसर कामेश्वर सहगल से हुई और दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के काफी करीब आ गए।

दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर 1942 में शादी रचा ली। 

फिर, भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद, जोहरा अपने पति के साथ मुंबई आ गईं और  थ्वीराज कपूर के थिएटर में बतौर स्टेज आर्टिस्ट काम करने लगी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1950 में अफसर फिल्म से की।

यह भी पढ़ें – लोगों की मदद के लिए गुरमीत चौधरी ने लिया अस्पताल खोलने का फैसला

लोगों की मदद के लिए गुरमीत चौधरी ने लिया अस्पताल खोलने का फैसला

0
Gurmeet Choudhary

लोकप्रिय टीवी और फिल्म कलाकार गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

लेकिन, इस बार वह कुछ अलग कारणों के कारण लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। आज जब देश की अस्पतालों में इलाज और ऑक्सीजन के अभाव में हजारों लोगों की जानें जा रही है, तो ऐसी स्थिति में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) लोगों की मदद के लिए सामने आए और बताया कि वह जल्द ही एक अस्पताल खोलने की तैयारी में हैं।

Gurmeet Choudhary

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि वह जल्द ही हजार बेड वाले अल्ट्रा मॉर्डन हॉस्पिटल खोलने वाले हैं। इसकी शुरुआत वह पटना और लखनउ जैसे शहरों से करेंगे। धीरे-धीरे इसका विस्तार देश के अन्य शहरों में भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद हो सके।

वह आगे कहते हैं कि उनकी इच्छा देश के दस अलग-अलग शहरों में 10 हजार बेड वाले चैरिटेबल हॉस्पिटल खोलने की है और वह इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।

बता दें कि गुरमीत ने छोटे पर्दे पर यह मेरी लाइफ है, रामायण, कुमकुम, पुनर्विवाह जैसे धारावाहिकों में अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में भी कदम जमाए। हाल ही में वह द वाइफ फिल्म में नजर आए।

यह भी पढ़ें – लोगों की मदद के लिए फिर सामने आए सलमान खान, मुफ्त में बाँट रहे खाना

लोगों की मदद के लिए फिर सामने आए सलमान खान, मुफ्त में बाँट रहे खाना

0
Salman Khan

हिन्दी सिनेमा जगत के गॉडफादर कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला।

दरअसल, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश में उथल-पुथल का माहौल है। आलम यह है कि कई लोगों के लिए एक वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो गया। इन्हीं चुनौतियों को देखते हुए, सलमान खान लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं।

उनके प्रयासों के कारण मुम्बई के जुहू और वर्ली के आसपास के कई लोगों को खाना मिल रहा है और वे सलमान को काफी दुआएं दे रहे हैं।

Salman Khan

इसी बीच, सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बने खाने को चखते नजर आ रहे हैं। 

इससे पहले भी, मार्च के दौरान सलमान ने लोगों की मदद के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की। 

इस बार फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जहाँ वे खाने को ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान के एक्टर-सिंगर अली जफर ने भारत के लिए मांगी दुआ

यह भी पढ़ें – Oscar Awards 2021: यहाँ देखिए 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

पाकिस्तान के एक्टर-सिंगर अली जफर ने भारत के लिए मांगी दुआ

0
Ali Zafar

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी को काफी कठिन बना दिया है। लोगों की भलाई के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी लोग दुआएं कर रहे हैं। 

ऐसी ही सितारे हैं अली जफर (Ali Zafar), जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में काफी नाम कमाया है। अली ने भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की और कहा कि वह यहाँ के लोगों के साथ हैं।

बता दें कि अली जफर (Ali Zafar) ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, डियर जिंदगी, चश्मे बद्दूर जैसी फिल्मों के साथ-साथ अपने गायन के जरिए भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। 

अली के अलावा पाकिस्तान के अन्य गायक आसिम अजहर और फरहान सईद ने भी भारत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। 

Ali Zafar

एक और जहाँ आसिम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, “विपदा की इस घड़ी में हम पड़ोसी देश होने के नाते भारत को इससे उबरने के लिए दुआ करते हैं। हमारा प्यार आपके साथ है।”

तो, वहीं फरहान कहते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में ईश्वर भारत समस्त पूरी दुनिया के लोगों की जिंदगी को आसान बनाए। इंसानियत को जीतना होगा।

इसके अलावा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत को कई स्तरों पर मदद करने की पेशकश की।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया राधे फिल्म का गाना ‘सीटी मार’

X