होम 2021 अप्रैल

मासिक आर्काइव: अप्रैल 2021

रिलीज होते ही छाया राधे फिल्म का गाना ‘सीटी मार’

0
Seeti Maar

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म 13 मई 2021 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसी बीच फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने ‘सीटी मार’ (Seeti Maar) को जारी कर दिया है।

लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है और इसमें सलमान खान और दिशा पाटनी के जबरदस्त डांस स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं। गाने में दोनों ने कुछ बेहद ही अलग स्टेप्स किए हैं।

लोकप्रियता का आलम यह है कि इगाने को रिलीज किए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और इसे यूट्यूब पर अभी तक 46 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

Seeti Maar

गाने को कमाल खान और लूलिया वंटूर ने आवाज दी है और बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने। जबकि गाने को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है। 

गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दबंग खान ने लिखा, “सीटी मार गाने (Seeti Maar Song) के लिए धन्यवाद, अल्लू अर्जुन। जिस तरीके से आपने गाने में डांस किया किया है वह मुझे काफी पसंद आया। आपका स्टाइल और आप वाकई शानदार है। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। आपकी फैमिली को मेरा प्रणाम, लव यू ब्रदर।”

यह भी पढ़ें – Oscar Awards 2021: यहाँ देखिए 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

Oscar Awards 2021: यहाँ देखिए 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

0
Oscars Awards 2021

सोमवार को फिल्मों के लिए सबसे बड़े पुरस्कार समारोह यानी ऑस्कर पुरस्कार (Oscars Awards 2021) की घोषणा कर दी गई। बता दें कि 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट 15 मार्च 2021 को जारी की गई है। 

इस बार की अवार्ड सेरेमनी (Oscars Awards 2021) इसलिए भी खास रही कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण समारोह को लॉस एंजेलिस में दो स्थानों – डॉल्बी थिएटर और यूनियन स्टेशन में आयोजित किया गया। बता दें कि 2001 से इस समारोह का आयोजन डॉल्बी थिएटर में होता रहा है।

वहीं, एक और खास बात है कि नोमैडलैंड फिल्म के लिए डायरेक्टर  क्लोइ चाओ को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला और 93 वर्षों के इतिहास में यह पुरस्कार हासिल करने वाली वह दूसरी महिला हैं।

यहाँ देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट – 

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- एनदर राउंड

बेस्ट निर्देशक- चुलू जौ, फिल्म- नोमाडलैंड

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- द फादर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- युह-जुंग यांग को मिनारी के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- डेनियल कलुइया को जुडास एंड ब्लैक मसीहा के लिए 

Oscars Awards 2021

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- एरिक मेसेर्समीडट को मैंक के लिए 

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- सोल

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इफ एनीथिंग हैपेन आई लव यू

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- साउंड ऑफ मेटल के लिए मिकेल ईजी को 

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- फाइट फॉर यू (जूदास एंड द ब्लैक मसीहा)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट- कोलेट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माई ऑक्टोपस टीचर

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- टू डिस्टेंस स्ट्रेंजर

बेस्ट साउंड- साउंड ऑफ़ मेटल के लिए जेमी बक्श, निकोलस बेकर, फिलिप ब्लैड, कार्लोस कोर्टेस और मिशेल कॉटनटॉलन।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया अर्जुन और रकुल का गाना ‘जी नी करदा’

रिलीज होते ही छाया अर्जुन और रकुल का गाना ‘जी नी करदा’

0
Jee Ni Karda

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी बीच फिल्म के पहले गाने  ‘जी नी करदा’ (Jee Ni Karda) को रिलीज कर दिया गया है। 

इस गाने में दोनों कलाकारों की जोड़ी देखने लायक है और लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि  ‘जी नी करदा’ (Jee Ni Karda) गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन ही हुए हैं और यूट्यूब पर इसे 47 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गानों में अर्जुन और रकुल की केमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि लोगों की नजरें उनसे हटती ही नहीं और वे गाने को बार-बार सुन रहे हैं।

इस गाने को जस मानक, मानक-ए और निखित गांधी ने गाया है, जबकि बोल तनिष्क बागची ने लिखे हैं। 

Jee Ni Karda

गाने मेंं एक ओर जहाँ अर्जुन गोल्डन कलर के इंडो-वेस्टर्न लुक में दिख रहे हैं, वहीं रकुल सुनहरे अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। 

बता दें कि सरदार का ग्रैंडसन फिल्म 18 मई 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को कावेरी नायर डायरेक्ट किया है, वहीं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी, जॉन अब्राहम इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – सुनील शेट्टी का छलका दर्द, कहा – मेरी गलती मेरे बेटे के काम आएगी

सुनील शेट्टी का छलका दर्द, कहा – मेरी गलती मेरे बेटे के काम आएगी

0
Suniel Shetty

बीते तीन दशकों में, अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हिन्दी सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में बलवान फिल्म से की थी। 

लोगों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई और उन्हें एक्शन हीरो का तमगा मिल गया। इसके बाद उन्होंने मोहरा, बार्डर, कांटे और सपूत जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। 

उन्होंने हेरा-फेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को हँसाया, तो मैं हूँ ना जैसे फिल्म में विलेन का किरदार निभा कर लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई।

अपने करियर को लेकर सुनिल शेट्टी (Suniel Shetty) कहते हैं कि उनके साथ टाइपकास्ट होने की समस्या नहीं है। उन्होंने सुरक्षित तरीके से अपने करियर को आगे बढ़ाया है।

Suniel Shetty

वह कहते हैं कि एक्टरों को रिस्क लेना चाहिए, अगर नहीं लेते हैं तो आप एक्टर नहीं हैं। वे अपनी अलग स्टाइल बनाएं। यहाँ सभी सेल्फ मेड हैं। उन्होंने गलतियां की है, लेकिन उस दौर में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने अपना जलवा दिखाया।

वह आगे कहते हैं कि उन्होंने कंटेंट सही चुना, लेकिन मार्केटिंग में फैल हो गए। लेकिन, उन्हें लगता है कि उनका यह अनुभव अपने बेटे अहान शेट्टी को दिशा दिखाने के काम आएगी, जो सिनेमा जगत में अपने कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

सुनिल का मानना है कि आज लोग उन पर 50 करोड़ रुपए दांव लगाने से पहले दस बार सोंचेगे, लेकिन अक्षय कुमार के साथ 500 करोड़ रुपए का जोखिम बिना सोचे उठाएंगे। उन्होंने कई गलतियां की है, लेकिन उन्हें इसका अफसोस नहीं है।

यह भी पढ़ें – अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था को दान में दिए 1 करोड़ रुपए

अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था को दान में दिए 1 करोड़ रुपए

0
Akshay Kumar

हिन्दी सिनेमा के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों के अलावा, लोगों के प्रति अपनी दरियादिली को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। 

पिछले साल उन्होंने सरकार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए करोड़ रुपए दान दिए थे और अब जब इस खतरनाक वायरस की दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी को तबाह करके रख दिया, तो इससे निपटने में मदद करने के लिए उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर के संस्थान को एक करोड़ रुपए दान में दिए।

Akshay Kumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस दरियादिली की तारीफ करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ऐसे कठिन समय में एक करोड़ रुपए मदद करने के लिए धन्यवाद। इससे जरूरतमंद लोगों के लिए खाने, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।

गौतम के इस ट्वीट पर अक्षय ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ये काफी कठिन समय है। उन्हें खुशी है कि वह मदद कर सके। उम्मीद है कि हम जल्द ही इससे उबरेंगे। सुरक्षित रहिए।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी अनियंत्रित हो चुका है और हर दिन इसके लाखों मामले सामने आ रहे हैं और कई लोग इससे अपनी जान गंवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – कोरोना ने ली शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र की जान, पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख

कोरोना ने ली शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र की जान, पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख

0

भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का कोरोना की वजह से मौत हो गई। 70 वर्षीय मिश्र ने अपनी अंतिम सांस दिल्ली स्थित सेंट स्टीफन अस्पताल में ली। 

इस खबर की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से उनकी स्थिति काफी नाजुक थी। अंततः वह चल बसे।

Padma Bhushan

उनकी मौत पर पीएम मोदी ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शास्त्रीय गायन की क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से वह अत्यंत दुखी हैं और यह संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ है। ओम शांति।

बता दें कि पंडित मिश्र का जन्म 1951 में बनारस के शास्त्रीय संगीत घराने में हुआ था। उन्होंने संगीत की शिक्षा पंडित हनुमान प्रसाद मिश्र से ली और अपने छोटे भाई पंडित साजन मिश्र के साथ मिल, पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया। 2007 में उन्हें  पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें – कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सामने आईं रिया चक्रवर्ती, कही ये बात

यह भी पढ़ें – कृति सेनन ने महामारी के बीच पूरी की तीन फिल्मों की शूटिंग

कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सामने आईं रिया चक्रवर्ती, कही ये बात

0
Rhea Chakraborty

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) काफी विवादों में रही थी। यहाँ तक कि ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

लेकिन, कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए रिया चक्रवर्ती सामने आई हैं। 

इसे लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “बुरा वक्त लोगों को जोड़ता है। हमें लोगों की मदद करनी चाहिए। चाहे छोटी हो या बड़ी, मदद, मदद होती है। आप मुझे बताइए। यदि मैं आपकी मदद कर सकती हूँ, तो मैं पूरा प्रयास करुंगी। भगवान आप सभी को शक्ति दे।”

Rhea Chakraborty

बता दें कि आज देश में हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों के लाखों मामले सामने आ रहे हैं और सुविधाओं के अभाव में हर दिन हजारों लोग मर रहे हैं। ऐसे में, सिनेमा जगत की कई हस्तियां लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं।

यदि बात रिया के फिल्मों की करें, तो वह जल्द ही इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म चेहरे में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – क्यों राज कपूर ने मनोज कुमार से कहा – सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान दो, हर कोई मेरे जैसा नहीं बन सकता

यह भी पढ़ें – सोनू सूद ने दी कोविड-19 को मात, कंगना रनौत ने ट्वीट कर जानिए क्या कहा?

कृति सेनन ने महामारी के बीच पूरी की तीन फिल्मों की शूटिंग

0
Kriti Sanon

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौट आई हैं। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन हैं।

मजेदार बात यह है कि कोरोना महामारी के आज कारण आज जब दुनिया थमी हुई है, कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग को पूरी कर ली है।

इन तीन फिल्मों में शामिल है – बच्चन पांडे, हम दो हमारे दो और भेड़िया। इन सभी फिल्मों की शूटिंग महामारी के बाद शुरू हुई और जो अब लगभग पूरी हो चुकी है। 

Kriti Sanon

फिल्मों की शूटिंग के दौरान कृति ने कोरोना से संबंधित सभी नियमों की सख्ती से पालन किया और पूरी मजबूती के साथ अपने कार्यों को पूरा किया।

अपने तीन प्रोजेक्ट को पूरा कर लेने के बाद, वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को शुरू करने के लिए तैयार हैं। 

उनकी अगली फिल्म का नाम है – आदिपुरुष। जिसमें वह सीता की भूमिका अदा करेंगी। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान उनके अपोजिट होंगे। इसके अलावा, कृति, टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत में भी दिखने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – सोनू सूद ने दी कोविड-19 को मात, कंगना रनौत ने ट्वीट कर जानिए क्या कहा?

सोनू सूद ने दी कोविड-19 को मात, कंगना रनौत ने ट्वीट कर जानिए क्या कहा?

0
Kangana Ranaut

कोरोना महामारी के दौर में लोगों की मदद कर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। बीते दिनों वह कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब उन्होंने जानकारी दी कि वह इससे उबर चुके हैं। 

यह खबर मिलने के बाद उनके सभी चाहने वाले काफी खुश हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

सोनू सूद (Sonu Sood) के ठीक होने की खबर सुन कर कंगना रनौत ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “सोनू जी आपने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। यही कारण है कि आप जल्द ही इसे मात दे सके। आपको भारत में बनी वैक्सीन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए।”

Sonu Sood

बता दें कि इससे कुछ देर पहले सोनू सूद ने खुद के कोविड निगेटिव होने की खबर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की, जिसमें वह मास्क के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “टेस्टेड कोरोना निगेटिव।”

सोनू 17 अप्रैल को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनके सभी फैन्स काफी चिंतित हो गए थे। 

लेकिन, एक हफ्ते में ही उन्होंने इस वायरस को मात दे दी। जिसके बाद उनके सभी फैन्स काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें – मुक्ति भवन के एक्टर ललित बहल की कोरोना वायरस से मौत

मुक्ति भवन के एक्टर ललित बहल की कोरोना वायरस से मौत

0
Lalit Behl

कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत पर कहर बन कर टूटी है। इसने महाराष्ट्र को सबसे अधिक प्रभावित किया है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से कई फिल्मी और टीवी सितारों की मौत हो चुकी है। लोगों के लिए एक और ऐसी ही बुरी खबर है। अभिनेता और प्रोड्यूसर ललित बहल (Lalit Behl) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। वह 71 साल के थे। 

इस खबर की पुष्टि उनके बेटे कानु बहल ने की। बता दें कि ललित बहल (Lalit Behl) तितली, मुक्ति भवन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद, उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, शुक्रवार को दोपहर में उनकी मौत हो गई।

Lalit Behl

बता दें कि ललित बहल ने दूरदर्शन पर आने वाली तपिश, आतिश, सुनहरी जिल्द जैसी टेलीफिल्म्स को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। 

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘अफसाने’ से की थी, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला। 

इसके अलावा, वह मेड इन हैवेन’ और ‘जजमेंटल है क्या’ जैसे वेब सीरीज में भी भूमिका निभा चुके थे, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें – पति के साथ रिश्ते पर बोलीं सुनिधि चौहान, दोनों के बीच ठीक हैं रिश्ते!

X